लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी में आज निवेश करना हमें भविष्य में कई फायदे पहुंचाता है। चाहे हम हेल्थ प्लान, टर्म प्लान, लॉन्ग टर्म प्लान में निवेश करें। इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद हम कुछ हद तक आर्थिक रूप से चिंता मुक्त हो जाते हैं। एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी है जिसमें निवेश करना ग्राहकों को कई फायदे देता है। हम बात कर रहे माइक्रो बचत पॉलिसी की।

यह प्रोटेक्शन और सेविंग का कॉम्बिनेशन है। आकस्मिक मौत होने पर परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा। साथ ही पॉलिसी के मैच्चोयर होने पर एकमुश्त राशि प्रदान करेगा. यह पॉलिसी उन लोगों के लिए काफी काम की है, जिनकी कमाई कम है। पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक 50,000 रु से 2,00000 रु तक के सम एश्योर्ड को चुनने का विकल्प मिलता है। इस पॉलिसी को 18 से 55 साल के उम्र के लोग ले सकते हैं।

यह नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान भी है। यानि का इसका शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं। LIC की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लान की संख्या 951 है। इस पॉलिसी में आप रोजाना 26 रुपये का निवेश कर 2 लाख 30 हजार रुपये हासिल कर सकते हैं। आइए एक उदाहरण से जानते हैं कैसे:-

उम्र: 25
टर्म: 15
ए.बी: 200000
सम एश्योर्ड: 200000

प्रीमियम:

वार्षिक: 9814
अर्धवार्षिक: 4959
त्रैमासिक: 2505
मंथली: 861
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 26

कुल अनुमानित देय प्रीमियम : 147210

मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न:
एस.ए: 200000
एल.ए: 30000
मैच्योरिटी के समय मिलने वाला रिटर्न: 2,30,000

मान लीजिए अगर कोई 25 वर्षीय व्यक्ति 15 साल के टर्म विकल्प को चुनता है। तो ऐसे में उसे रोजाना 26 रुपये यानी सालाना 9814 रुपये प्रीमियम भरना होगा। यह प्रीमियम 15 साल के लिए भरना होगा। कुल देय प्रीमियम 147210 होगा इसके बदले में पॉलिसीधारक को 200000 एस.ए और 30000 एल.ए मिलेगा। इस तरह पॉलिसीधारक को कुल 2,30,000 मैच्योरिटी पर मिलेंगे।