LIC New Jeevan Anand Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी में से एक मानी जाती है। सरकार द्वारा संचालित यह कंपनी एंडोमेंट, पेंशन, लाइफ टाइम आदि प्लान ऑफर करती है। अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी की ‘न्यू जीवन आनंद’ पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।
कंपनी की यह पॉलिसी सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है। इस एंडोमेंट प्लान में निवेश कर आप मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक अपनी सेविंग और सुरक्षा के लिए अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया है तो इस पॉलिसी में निवेश कर इस अधूरे काम को पूरा सकते हैं।
खास इस स्कीम में मैच्योरिटी पर बोनस के फायदों के सात-साथ रिस्क कवर पॉलिसी अवधि के खत्म होने के बाद भी जारी रहता है। यह पॉलिसी ज्यादा बोनस सुविधा, तरलता और एक शुद्ध निवेश के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है।
बात करें इस पॉलिसी की शर्तों की तो न्यूनतम 18 साल का व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश के लिए पात्र है। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा 50 साल तय की गई है। न्यूनतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपये तो अधिकमत की कोई सीमा नहीं है। पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल के बीच है। अगर आप इस पॉलिसी में रोजाना 24 रुपये का निवेश 26 साल तक करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 5 लाख रुपये की रकम हासिल होगी। आइए उदाहरण के साथ समझते हैं कैसे:-
उम्र: 30
टर्म: 26
डीएबी: 200000
डेथ सम एश्योर्ट: 250000
बेसिक सम एशोयर्ड: 200000
अगर आप सालाना प्रीमियम भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 180689 (172908 + 7781) रुपए भरने होंगे। वहीं आप अर्धवार्षिक प्रीमियम के जरिए किस्त भरना चाहते हैं तो आपको 91309 (87377 + 3932) रुपए देने होंगे। त्रैमासिक प्रीमियम निर्धारित है तो वहीं मंथली 15379 (14717 + 662) रुपए अदा करने होंगे।
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 9061 (8671 + 390)
अर्धवार्षिक: 4578 (4381 + 197)
त्रैमासिक: 2313 (2213 + 100)
मंथली: 771 (738 + 33)
प्रति दिन: 24
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 8866 (8671 + 195)
अर्धवार्षिक: 4480 (4381 + 99)
त्रैमासिक: 2263 (2213 + 50)
मंथली: 755 (738 + 17)
प्रति दिन: 24
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 230711 रुपये
सम-एशोयर्ड: 200000
बोनस: 239200
फाइनल एडिशनल बोनस: 110000
मैच्योरिटी पर कुल अनुमानित रिटर्न: 549200 + लाइफ टाइम 200000 रुपये का रिस्क कवर
इस तरह मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कुल 549200 रुपए का अनुमानित रिटर्न मिलेगा। यानि की अगर मान लीजिए आप इस प्लान के मुताबिक अगर 30 वर्ष की उम्र में 26 वर्ष के टर्म प्लान के तहत निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको रोजाना 24 रुपये का निवेश करना होगा। यह निवेश 26 साल तक करते रहना होगा। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको 549200 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इसके साथ ही लाइफ टाइम 200000 रुपये का रिस्क कवर भी मिलेगा।