Instant PAN through Mobile number, Aadhaar Pan Card Online, Instant PAN Online: अब पैन कार्ड बनवाना पहले से ज्यादा आसाना हो गया है। नागरिक घर पर बैठकर ही चंद मिनटों में नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नागरिकों को ऑनलाइन ही इंस्टैंट पैन की सुविधा मिलती है। बस आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए और उसके साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। आवेदकों को मुफ्त में एक इलेक्ट्रॉनिक पैन जारी किया जाता है।
अगर आप इन दो शर्त को पूरा करते हैं तो आप भी झटपट इंस्टैंट पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर आधारित ई-केवाईसी की प्रक्रिया का पालन किया जाता है। खास बात यह है कि इंस्टैंट पैन कार्ड हार्ड कॉपी वाले पैन कार्ड के बराबर ही मान्य हैं। इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर इसे तत्काल जारी करने का विकल्प मिलता है।
ऐसे पाएं मोबाइल नंबर के जरिए पैन:-
1. सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट के इस लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर विजिट करें
2. अब बायीं ओर ‘Quick Links’ पर जाएं
3. अब ‘Get New PAN’ पर क्लिक करें
4. आपके सामने नया इंटरफेस ओपन होगा
5. Aadhaar नंबर और Captcha कोड दर्ज करें
6. ‘Generate Aadhaar OTP’ पर क्लिक करें
7. रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त OTP नंबर को दर्ज करें
8. Aadhaar डिटेल्स को वैलिडेट करें
9. Acknowledgment नंबर जनरेट हो जाएगा, इसे पैन स्टेट्स जानने के लिए नोट करके अपने पास रख लें।
10. अगर आपकी ई-मेल आईडी Aadhaar के साथ रजिस्टर्ड है, तो ई-पैन उसपर जाकर डाउनलोड कर लें, या फिर ‘Check Status/Download PAN’ पर आधार नंबर सब्मिट कर पैन को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।