Indian Railways: हर साल फेस्टिव सीजन के दौरान इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए नए उपाय करता है। इस बार भी त्योहारी मौसम से पहले टिकटों की मांग बढ़ गई है। इसके लिए रेलवे यात्रियों को स्पेशल तोहफा देने जा रहा है। टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है।

अंबाला स्टेशन अधीक्षक हंस राज ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अंबाला से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों की सेवाएं 17 अक्टूबर से शुरू होंगी और श्री माता वैष्णो देवी, अमृतसर, उत्तर प्रदेश एवं बिहार की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा

रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। आईए जानते हैं कि किस किस रूट पर शुरू की गई हैं स्पेशल ट्रेनें-

गाड़ी नंबर 01672/01671 (आनंद विहार टर्मिनल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक) : यह एक्सप्रेस ट्रेन 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलेगी। ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.30 बजे श्री माता वैष्णो कटरा पहुंचेगी। ट्रेन श्री माता वैष्णो कटरा से रात 09.40 बजे प्रस्थान करेगी और 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01654/01653 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा) : श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रविवार को साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन कटरा से रात को 11.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.45 बजे बनारस पहुंचेगी और सुबह 06.15 बजे बनारस से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.55 बजे श्री माता वैष्णो कटरा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01656/01655 (चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़) : यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन गुरुवार को चंडीगढ़ से और शुक्रवार को गोरखपुर से चलेगी। चंडीगढ़ से इसके प्रस्थान का समय रात को 11.20 बजे होगा और शाम 06.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी इसी तरह गोरखपुर से रात 10.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04646/04645 (जम्मू तवी-बरौनी जंक्शन-जम्मू तवी) : साप्ताहिक विशेष ट्रेन गुरुवार को जम्मू तवी से और शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से चलेगी। ट्रेन तवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और 11.45 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह बरौनी जंक्शन से शाम 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और रात 08.45 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04076/04075 (अमृतसर-पटना-अमृतसर) : यह ट्रेन अमृतसर से दोपहर 02.50 बजे प्रस्थान करेगी और 03.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन पटना जंक्शन से शाम को 05.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 06.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।