Indian Railway IRCTC New Time Table: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर यह है कि एक जुलाई से भारतीय रेलवे के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है। कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा  तो वहीं कई ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। जोन के लिहाज से पूर्व मध्य रेलवे, मैसूर रेलवे डिवीजन और वाल्टेयर रेलवे डिवीजन ने भी सोमवार से कुछ ट्रेनों के आने और जाने के समय में परिवर्तन का फैसला किया है।

पूर्व मध्य रेलवे:  पूर्व मध्य रेलवे ने उदयपुर सिटी- पटना हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में बदलाव किया है। अब यह ट्रेन हर बुधवार को दिन के 12:20 बजे उदयपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात के 9:15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वहीं, पाटलिपुत्र से ये ट्रेन हर शुक्रवार रात के 12:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे  उदयपुर पहुंचेगी। दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा से बुधवार रात को 8:55 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी। वहीं, ये ट्रेन वाराणसी से हर दिन सुबह 9:15 मिनट पर चलेगी और उसी दिन 8:35 बजे रात में दरभंगा पहुंच जाएगी।  समस्तीपुर, हाजीपुर-सोनपुर रूट होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

इंदौर- राजेंन्द्र नगर टर्मिनल ट्रेन के भी समय में बदलाव हुआ है अब यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन सेवा देगी। यह ट्रेन इंदौर से सोमवार और बुधवार चलेगी, और राजेंन्द्र नगर (पटना) से बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
नई ट्रेनें: रेलवे सोमवार से ट्रेनें भी चलाने जा रहा है। सहरसा- गढ़ बरुआरी, सहरसा-बड़हारा कोठी, दरभंगा- मदन मिश्रा हॉल्ट के बीच नई ट्रेनें सोमवार से चलने लगेगी। सालों बाद  इन रूटों पर आमान परिवर्तन होने के बाद पहली बार ट्रेन चलेगी।

23 और ट्रेनों के समय बदले: मैसूर रेलवे डिवीजन में 23 ट्रेनों  का समय बदला है। यहां सात ट्रेनों के परिचालन में बढ़ा दिए गए हैं। 14 ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई गई है। अब यह ट्रेनें समय से पहले पहुंच जाएंगी।

वाल्टेयर रेलवे डिवीजन कि बात करें जिसका मुख्यालय आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में है तो यहां की ट्रेनों के भी समय में बदलाव किया गया है। 18 ट्रेनों के आने और जाने के समय में बदलाव किए गए हैं जबकि कुछ ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की गई है और कुछ नए स्टाप बनाए गए हैं।