भारतीय रेलवे इन दिनों तेजी से अपनी सेवाओं में बदलाव कर रहा है। यात्रियों को लुभाने और अन्य बेहतरीन सेवा देने के लिए रेलवे ने एक और बड़ा फैसला किया है। नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार मुबंई राजधानी ट्रेन में डबल इंजन के सफल परीक्षण के बाद रेलवे अन्य राजधानी ट्रेनों में भी डबल इंजन लगाने पर विचार कर रहा हैं।

रेलवे की मानें तो इससे सफर में कम समय लगेगा और इसके अलावा ट्रैक पर अधिक समय मिलने से और ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक 13 फरवरी को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और निजामुद्दीन बीच ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया था। इस ट्रायल के दौरान एक और बात सामने आई वो यह कि पहले भी इस ट्रेन की यात्रा के दौरान बीच में कई जगहों पर अलग से इंजन हटाना और लगाना पड़ता था लेकिन इस बार डबल इंजन के साथ गई इस ट्रेन के सफर में 106 मिनट का समय बचा।

इस तरह की कोशिश बांद्रा टर्मिनल और निजामुद्दीन के बीच के रूट पर भी की गई, जिससे सफर में एक तरफ से 83 मिनट और दूसरी ओर से 77 मिनट की बचत हुई। इस सफल ट्रायल के बाद रेलवे राजधानी ट्रेनों में भी यह काम कर सकता है। बता दें कि रेलवे के इससे पहले भी कई बड़े बदलाव करने के इरादे जाहिर कर चुका है। हाल ही में लॉन्च हुई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस  ट्रेन  में खाने पीने की उत्तम व्यवस्था की गई है। वहीं  खबर है कि रेलवे बुजुर्गों के लिए ट्रेन में आरामदायक सीट  का प्रबंधन करने वाली है। इसके अलावा आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखा है कि उसे  सात से आठ ट्रेन खरीदने दिया जाए जिससे आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए  विशेष ट्रेन के जरिए और  मेहमानों को लुभा सके।