Indian Railways: उत्तरी रेलवे (लखनऊ मंडल) ने हाल ही में तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त में फेरबदल कर दिया हैं। 19 रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार (सात मई, 2019) से टिकट बुकिंग आधे घंटे देर से (सुबह साढ़े 11 बजे) शुरू होगी, जबकि पुरानी व्यवस्था में यह काम सुबह ठीक 11 बजे शुरू हो जाता था। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया कि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के टिकट एजेंट या फिर वेब एजेंट्स द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 के बीच टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध लगा है।

दरअसल, उत्तर रेलवे ने तीन मई को मंडल कार्यालय के हर स्टेशन पर अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि लोकसभा चुनाव की वजह से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था उतनी चाक-चौबंद नहीं है, जितनी होनी चाहिए। सुरक्षाकर्मियों के वहां मौजूद न होने से टिकट को लेकर यात्रियों के बीच मारामारी मचती है।

यहां तक कि कई बार वे पंक्ति में भी नहीं लगते, जिससे हालात हाथ से काबू हो जाते हैं। इसी प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया। ‘हिंदुस्तान (दैनिक)’ की एक खबर में भी इस बात की पुष्टि की गई है। यह भी बताया गया कि नई व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते।

कौन से स्टेशनों पर बदलेगा वक्त?: श्रीकृष्ण नगर, बाबतपुर, अंतु, गोसाइगंज, मालिपुर, जाफराबाद, आचार्य नारायण देव नगर, जलालगंज, खेता सराय, मरियाहु, शिवपुर, बादशाहपुर, सेवापुरी, जौनपुर सिटी, मुसाफिर खाना, लंभुआ, फूलपुर, कुंडा हरनामगंज और कानपुर ब्रिज।

बता दें कि भारतीय रेलवे में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रीमियम शुल्क पर तत्काल बुकिंग की व्यवस्था है। टिकट बुकिंग के समय यात्री को पहचान संबंधी जानकारियां मुहैया करानी होती हैं, जबकि उससे जुड़े अपने पहचान प्रमाण-पत्र को सफर पर साथ भी रखना पड़ता है।