Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे ने मोबाइल एप यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा को शुरू कर दिया है। इसके जरिए जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जाती है। इससे पहले जनरल टिकट सिर्फ टिकट काउंटर से ही मिल रहा था।
रेलवे ने कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया है। उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध यह सुविधा अब गैर उपनगरीय खंडों पर भी उपलब्ध होगी।
मोबाइल एप के जरिए पेपरलेस यात्रा टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं और टिकट को मोबाइल एप में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। इस एप के जरिए सब-अर्बन सेक्शन, नॉन-सब-अर्बन और जोनल रेलवे के लिए टिकट बुकिंग की जा सकती है। यह एप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
ये है टिकट बुकिंग का तरीका:-
– एप ओपन करने के बाद सबसे पहले GPS परमिशन दें।
– एप के लिए बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्टर्ड करें, इसके लिए आपको ओटीपी दर्ज करना होगा जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा।
– रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपकी आईडी और पासवर्ड बन जाएगा
– अब आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप गैर आरक्षित टिकट बुक कर सकेंगे।
बता दें कि हाल में इंडियन रेलवे की टिकट फर्म इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया था और अब खुद का पेमेंट गेटवे भी शुरू किया है। यानी ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट के लिए अब बैंक के पेमेंट गेटवे पर निर्भरता खत्म हो गई है। अब टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को आईआरसीटीसी का पेमेंट गेटवे iPay इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा।
