Indian Railways, IRCTC: कोरोना संकट के बीच अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। अगर आप जैसलमेरऔर जोधपुर के राजसी महलों के साथ-साथ थार मरूस्थल की यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे का यह पैकेज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह टूर पैकेज 4 रातों और पांच दिन का है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार किए गए इस पैकेज के तहत 2एसी और फर्स्ट एसी क्लास में डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन द्वारा “पधारो राजधान” रेल टूर पैकेज तैयार किया गया है। यह पैकेज रॉयल स्टेट यानी राजस्थान के दो सबसे प्रमुख और विरासत पर्यटन स्थलों जैसलमेर और जोधपुर को कवर करेगा। इस पैकेज की कीमत 22,830 रुपये है।

इस पैकेज के तहत बोर्डिंग और डिबोरडिंग स्टेशन (दिल्ली सफदरजंग और गुरुग्रााम) तय किए गए हैं। यह टूर 12 फरवरी को शुरू होगा।

बात करें 1एसी ऑक्यूपेंसी की तो सिंगल पर्सन के लिए यह 32800 रुपये है जबकि डबल के लिए 28720 और ट्रिपल के लिए यह 28190 रुपये है। 2एसी ऑक्यूपेंसी की तो सिंगल पर्सन के लिए यह 27440 रुपये है जबकि डबल के लिए 23350 और ट्रिपल के लिए यह 22830 रुपये है। इस लिंक https://bit.ly/35faXWL के जरिए आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के मुताबिक पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

आईआरसीटीसी चार ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए भी पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आप साबरमती आश्रम की भी सैर कर सकेंगे। पैंकेज की कीमत 8505 रुपये है। यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएं जाएंगे। इन चारों जगहों के अलावा यात्रियों को द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, स्टैचु ऑफ यूनिटी और गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम ले जाया जाएगा।