कोरोना संकट के बीच इंडियन रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने जम्मूतवी और उधमपुर के लिए नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों के चलने से पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा। रेलवे के मुताबिक पठानकोट कैंट स्टेशन इन ट्रेनों का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है।
रेलवे के मुताबिक दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली ( ट्रेन नंबर 08215/16) हर गुरुवार को दोपहर 3:50 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेंगी। यह ट्रेन दुर्ग से चलेगी। इसके बाद अगले दिन रात 2:40 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन से रवाना होकर दुर्ग पहुंचेगी।
इसके अलावा अर्चना सुपरफास्ट (02355/02356) हर रविवार और बुधवार सुबह 8:55 बजे ठानकोट कैंट स्टेशन पहुचेगी। यह ट्रेन पटना से चलकर जम्मूतवी के बीच चलेगी। वापकी बात करें तो उसी दिन शाम 7:20 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन से राजिंद्र नगर की ओर प्रस्थान करेगी।
वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली (02237/02238) का संचालन हर दिन होगा। यह ट्रेन 9 बजकर पांच मिनट पर पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी। कैंट से वापसी उसी दिन तय की गई है जो कि शाम 3 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी के लिए होगी। यह ट्रेन 31 जनवरी तक रोजाना चलेगी।
अजमेर से जम्मूतवी को जाने वाली (02421/22) रोजाना सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद रात 8 बजे अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन का यह शेड्यूल 1 फरवरी तक निर्धारित किया गया है।
श्री शक्ति (02461/62) का संचालन वहीं नई दिल्ली से कटड़ा के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर रात साढ़े 12 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी पर ट्रेन रात 2 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी।