Indian Railways, IRCTC: गुर्जर आंदोलन और किसान आंदोलन की वजह से वेस्टर्न रेलवे ने गुरुवार को कुछ और ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला लिया है। वहीं गाड़ी संख्या 09027 बांद्रा-जम्मूतवी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है। राजस्थान में गुर्जर आंदोलन और देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन के चलते रेलवे सेवा प्रभाविते हैं।
वेस्टर्न रेलवे के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कहा गया है कि ‘गुर्जर आंदोलन और किसान आंदोलन की वजह से कुछ और ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 09027/09028 बांद्रा-जम्मूतवी और जम्मूतवी-बांद्रा स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 7 नवंबर के लिए रद्द की गई है।’
गुर्जर आंदोलन की वजह पिछले चार दिनों से रेल यातायात प्रभावित है।
देखें पूरी लिस्ट:
आंदोलनकारी गुर्जर समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं किसान भी रेल की पटरियों पर ही ही डटे हैं।
इस वजह से कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। पंजाब में अब भी कई जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं।
लंबे खींचते चले जा रहे इन आंदोलन को देखते हुए और एहतियात के तौर पर रेलवे बीते कुछ दिनों से लगातर कैंसल ट्रेनों और डायवर्ट ट्रेनों की सूची जारी कर रही है।