Indian Railways, IRCTC: मकर संक्रांति उत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने हैदराबाद-विशाखापट्टनम, सिकंदराबाद-तिरुपति और सिकंदराबाद-बेरहामपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी या रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से होगी और यात्रियों को कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइंस को मानना अनिवार्य होगा। उत्सव के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने यह फैसला लिया है।

हैदराबाद-विशाखापट्टनम संक्रांति स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 07451) हैदराबाद से 9 जनवरी, 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 बजे 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10 बजकर 35 मिनट पर सिकंदराबाद स्टेशन पहुचेगी। इसके बाद 10.40 पर प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

वहीं वापसी की दिशा में, विशाखापट्टनम-हैदराबाद संक्रांति स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 07452) विशाखापट्टनम से रात 8.45 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन सुबह 9.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी और 10.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। सिकंदराबाद-तिरुपति संक्रांति स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 07453) 12 जनवरी को शाम 7.40 बजे सिकंदराबाद रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.50 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

सिकंदराबाद-बेरहामपुर संक्रांति स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 07449) सिकंदराबाद से शाम 5.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.05 बजे बेरहामपुर पहुंचेगी। वापसी की दिशा में, बरहामपुर-सिकंदराबाद संक्रांति स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 07450) दोपहर 1.30 बजे बरहामपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

बता दें कि रेलवे ने कोरोना काल के चलते लॉकडाउन के दौरान बिकी टिकटों पर अहम फैसला लिया है। रेलवे ने टिकट रद्द कराने पर रिफंड पाने की टाइमिंग में बदलाव किया है। अब 6 महीने नहीं बल्कि 9 महीने तक रद्द टिकटों का रिफंड पा सकते हैं। 21 मार्च, 2020 से 31 जुलाई, 2020 के बीच के लिए पीआरएस काउंटर टिकटों को रद्द कराने और किसी भी काउंटर से रिफंड की स्थिति में यह शर्त लागू है।