Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते 8 ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है। रेलवे समय-समय पर अलग-अलग डेवलेपमेंट और मरम्मत कार्यों के लिए ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी तौर पर रद्द करता रहता है। अमृतसर, दिल्ली, देहरादून, फिरोपुर कैंट आने-जाने वाले यात्रियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

15 जुलाई को रद्द ट्रेन
– लोकमान्य तिलक (टर्मिनल)-हरिद्वार जंक्शन सुपरफास्ट एसी स्पेशल (02171)

16 जुलाई को रद्द ट्रेनें
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन (01221)
– हरिद्वार जंक्शन-लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन (02172)
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-फिरोजपुर कैंट जंक्शन पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन (02137)
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-अमृतसर जंक्शन स्पेशल ट्रेन (01057)

17 जुलाई को रद्द ट्रेन
– हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) राजधानी स्पेशल ट्रेन (01222)

18 जुलाई को रद्द ट्रेन

– फिरोजपुर कैंट जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) पंजाब मेल स्पेशल (02138)

19 जुलाई को रद्द ट्रेन
– अमृतसर जंक्शन- छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) स्पेशल (01058)

तेजस एक्सप्रेस की सर्विस 7 अगस्त से फिर हो रही शुरू

मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस की सर्विस 7 अगस्त से फिर से शुरू होने जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने कहा है कि अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं 7 अगस्त तक फिर से शुरू हो जाएंगी।

ट्रेन हफ्ते में चार दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को संचालित होगी। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर शुरू कर दी गई है। इसके अलावा आईआरसीटीसी कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन पर भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है।