Indian Railways, IRCTC: इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए एंड टू एंड लगेज सर्विस की शरुआत कर दी है। इस सर्विस के तहत यात्रियों का सामान घर से ट्रेन तक पहुंचाया जाएगा। रेलवे ने अहमदाबाद स्टेशन पर इस सर्विस की शुरुआत कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस सर्विस को अन्य स्टेशन पर भी शुरू किया जा सकता है।
सामान के बोझ उठाने की दिक्कत से निजात वाली इस सर्विस के लिए यात्री ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपका सामना आपके घर पर पहुंचकर पिक किया जाएगा और सीधे आपके बर्थ पर बुक सीट पर मिलेगा। रेलवे के मुताबिक NINFRIS के तहत ये सुविधा शुरू की गई है।
यात्रियों को Bookbaggage.com के माध्यम से सामान की बुकिंग करनी होगी। इस वेबसाइट पर आपसे लगेज का साइज और स्टेशन की जानकारी मांगी जाएगी। इन जानाकिरयों को दर्ज करने के बाद आप बुकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही आप पिकअप डेट और पिकअप टाइमिंग भी दर्ज कर सकते हैं।
आपके पास कितने लगेज हैं, आपका एड्रेस, पिनकोड, राज्य और शहर आदि की भी जानकारी मांग जाएगी। इन जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको ‘Place order’ पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपका टाइम और स्लॉट बुक हो जाएगा। कंपनी की तरफ से कर्मचारी आएंगे और आपका सामान पिक करके ले जाएंगे।
बता दें कि रेलवे एक फरवरी से ई-केटरिंग सुविधा शुरू कर रही है। शुरुआत में कुछ स्टेशनों में ही यह सुविधा दी जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में ट्रेनों में केटरिंग शुरू होगी। हालांकि, इस दौरान आईआरसीटीसी स्टाफ की मौजूदगी और स्थानीय प्रतिबंधों का भी ध्यान रखेगा।
