Indian Railways, IRCTC: कोरोना संकट के बीच अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आप चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप साबरमती आश्रम की भी सैर कर सकेंगे। पैंकेज की कीमत 8505 रुपये है।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के मुताबिक पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आईआरसीटीसी ‘भारत दर्शन’ टूर पैकेज के तहत यात्री 12 फरवरी से 20 फरवरी तक इन जगहों की सैर कर सकेंगे।

यात्रियों के मिलेंगी ये सुविधाएं: ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में शाकाहारी भोजन मिलेगा। स्थानीय भ्रमण और लॉज में ठहरने की सहुलियत करवाई जाएगी। ये सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएंगी।

इन जगहों की होगी सैर: यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएं जाएंगे। इन चारों जगहों के अलावा यात्रियों को द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, स्टैचु ऑफ यूनिटी और गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम ले जाया जाएगा। आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैकेज को खरीद सकते हैं। इसके अलावा 1800110139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल की जा सकती है।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे फिर से ई-केटरिंग सर्विस को शुरू करने जा रहा है। ई-केटरिंग सर्विस को फिलहाल कुछ चुनिंदा स्टेशन पर ही शुरू की जा रही है। यात्री अब ट्रेन में सफर करते वक्त गरमा-गरम मनपसंद भोजन खा सकेंगे। इसके साथ ही यात्रियों को एसी कोच में कंबल के साथ तकिया और चादर भी दी जाएंगी।