Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर पटरियों और अन्य उपकरणों को अपग्रेड किया जाता रहा है। इस कड़ी में अब यार्ड रिमॉडलिंग काम के चलते प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक काम को पूरा करने के लिए रेलवे 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड के अंतर्गत इस काम को पूरा किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के मुताबिक 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच इन 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों की जानकारी भी साझा की है। देखें लिस्ट:-

– लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल (ट्रेन संख्या 05910) अब गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन लालगढ़ से 24 और 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली है।

– जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 05098) परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से 27 जुलाई, को प्रस्थान करने वाली है।

– नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल ( ट्रेन संख्यां 02504) अब परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 27 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करेगी।

– दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (ट्रेन संख्या 03257) अब परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते पटरी पर दौड़ेगी। यह ट्रेन दानापुर से 24 से 27 जुलाई को प्रस्थान करेगी।

– आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर स्पेशल (ट्रेन संख्यां 03258) अब परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 25 से 28 जुलाई को प्रस्थान करेगी।

– नई दिल्ली-राजगीर स्पेशल (ट्रेन संख्यां 03392) गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 27 जुलाई को चलेगी।

‘वंदे भारत’ और ‘गतिमान एक्सप्रेस’ का संचालन फिर से शुरू

कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने के बाद से ही रेलवे कई ट्रेनों के संचालन का फैसला कर रही है। इस कड़ी में यात्रियों को कम समय में बेहतर सफर और सुविधा देने के लिए रेलवे ने देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन को पटरी पर उतार दिया है।

‘वंदे भारत’ और ‘गतिमान एक्सप्रेस’ का संचालन फिर से शुरू हो गया है। रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन-झांसी-हजरत निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस की सर्विस 21 जुलाई से फिर शुरू की हैं। ये हैं इन ट्रेनों की टाइमिंग और रूट्स:-

– नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22439) और कटरा से नई दिल्ली आने वाली गतिमान एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 22440) मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन चलेगी।

– हजरत निजामु्द्दीन से झांसी जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस ((ट्रेन नंबर 12050) और झांसी से हजरत निजामुद्दीन आने वाली गतिमान एक्सप्रेस (ट्रेन 12049) शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन चलेगी।