Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे के पुनर्विकसित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को उद्घाटन किया है। यह देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसके ट्रैक 5 सितारा होटल है। गांधीनगर में मौजूदा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास जनवरी 2017 में शुरू हुआ था जब मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी।
इस स्टेशन से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए हर सप्ताह स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलेगी। इस ट्रेन में 21 जुलाई से नियमित तौर पर यात्री सफर कर सकेंगे।
गांधी नगर-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक, ट्रेन संख्या 04274/04273)
गांधीनगर राजधानी-वाराणसी सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 04274) अपनी नियमित सेवा में गांधीनगर से प्रत्येक गुरुवार को 11 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन 11 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 जुलाई से नियमित रूप से चलेगी।
इसी प्रकार वापसी दिशा में वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 04273) प्रत्येक बुधवार को 3 बजकर 15 मिनट पर वाराणसी से प्रस्थान कर अगले दिन 3 बजकर 20 मिनट पर गांधीनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 जुलाई से नियमित रूप से चलेगी।
इन ट्रेनों का ठहराव (दोनों दिशाओं में) अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, गोविंदपुरी और प्रयागराज स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। यह ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।