Indian Railways, IRCTC: इंडियन रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे माघ मेले को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। उत्तर रेले द्वारा ‘माघ स्पेशल ट्रेनें’ 14 जनवरी से 11 मार्च तक के लिए चलाईं जाएंगी। कोरोना महामारी के बीच आयोजित हो रहे इस मेले में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इन ट्रेनों का संचालन किया गया है। माघ मेले की तैयारी को लेकर रेलवे की भी अपनी तैयारी है।

उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि ‘संगम की पावन धरती प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला-2021 के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ‘आरक्षित’ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।’

इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए आपका सफर आसान हो जाएगा। गंगा, यमुना और अदृश्‍य संगम में स्‍नान करने के लिए श्रद्धालु इन ट्रेनों से प्रयागराज जंक्‍शन पर पहुंचेंगे। इसको देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर व्यवस्था दुरुस्त की जा चुकी है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज से सतना के बीच आठ-आठ ट्रिप मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पूणतः आरक्षित रहेगी।