Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाने का फैसला लिया है। यात्रियों की मांग को देखते हुए पश्चिमी रेलवे के स्टेशनों पर शुरू/टर्मिनेट होने वाली पांच फेस्टिव स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का विस्तार किया गया है।

रेलवे ने अजमेर-दादर एक्सप्रेस सहित 5 त्योहार विशेष ट्रेनों के फेरे अप्रैल से जून तक के लिए बढ़ा दिए हैं। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

1.दादर-अजमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन नंबर 02989/02990) के राउंड को 3 अप्रैल से 1 जुलाई, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 02990 अजमेर-दादर) के फेरों को अप्रैल से 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।

2.दादर भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 04818) के फेरों को 2 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक और भगत की कोठी दादर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 04817) की टाइम पीरियड को को 1 अप्रैल से 28 जून तक बढ़ा दिया गया है।

3. दादर-बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन नंबर 02490/02489) के फेरों को 4 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक।

4. बांद्रा टर्मिनेस-बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 02474) 6 अप्रैल से 29 जून 2021 तक तो वहीं, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनेस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 02473) 5 अप्रैल से 28 जून 2021 तक सेवा में रहेगी।

5. श्री गंगानगर फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 09703) 3 अप्रैल से 2 जुलाई 2021 तक तो श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस (ट्रेन संख्या 09708) की सेवा को 1 अप्रैल से 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।