Indian Railways, IRCTC: कोरोना महामारी के दौर में इंडियन रेलवे ने केटरिंग से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। सफर के दौरान कुछ ही ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा दी जा रही है। रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की सूची जारी की है जिनमें यात्रियों को पैक्ड फूड मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं अगर आप लिस्ट में शामिल इन ट्रेनों में से किसी में सफर कर रहे हैं तो आपको पैंट्री कार की सुविधा मिलेगी। वहीं अगर आप इनमें से किसी ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं तो आप घर से ही अपना खाना लाएं तो बेहतर होगा।
खास बात यह है कि जिन ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा दी जा रही है उनमें यात्रियों को ताजा पका हुआ खाना नहीं परोसा जा रहा बल्कि पैक्ड और रेडी टू ईट फूड दिया जा रहा है। वहीं कुछ ही ट्रेनों में पानी की पैक्ड बोतल, चाय, कॉफी परोसी जा रही है।
सफर से पहले बकायदा यात्रियों को केटरिंग से जुड़े बदलाव को एसएमएस के जरिए बताया भी जा रहा है। एसएमएस में कहा जा रहा है कि सफर के दौरान यात्रियों को खाना नहीं परोसा जाएगा। ऐसे में यात्री अपना खाना साथ लेकर ही चलें।
अगर आप सफर करने की प्लानिंग कर रहें है तो उन ट्रेनों की सूची पर एकबार नजर डाल सकते हैं जिनमें रेलवे की तरफ से पैंट्री सर्विस मुहैया करवाई जा रही है। इसके लिए आप इस लिंक https://contents.irctc.co.in/en/ListofTrainswithPantryCar.pdf पर विजिट कर सकते हैं।

