Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। इस बीच इंडियन रेलवे ने 15 मई से 1 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं तो वहीं कई की टाइमिंग में किया बदलाव। कई ट्रेनों के फेरों में भी बदलाव किया गया है। अगर आप ट्रेन से सफर की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यह जान लें कि कहीं आपके रूट पर तो इस फैसले का असर नहीं हो रहा?

ये है लिस्ट:-

इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है और फेरों में कमी की गई है।

रेलवे द्वारा इन स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में फेरबदल किया गया है।

बता दें कि संक्रमण की रफ्तार और फैलाव पर रोक के लिए कई राज्य सरकारों द्वारा लॉकडाउन और आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए इंडियन रेलवे ने इससे पहले भी कई अन्य ट्रेनों की सेवाएं भी रद्द की हैं।