Indian Railways, IRCTC: इंडियन रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग पर वाले दिनों में अहम बदलाव कर सकती है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (आईआरसीटीसी) के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए जल्द यूजर्स को आधार पैन और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की जानकारी लिंक करनी होगी। दलालों से मुक्ति पाने के लिए रेलवे इसपर विचार कर रही है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आईआरसीटीसी से जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दलालों के खिलाफ कार्रवाई लोगों से मिली सूचना के आधार पर होती थी जिसका जमीनी स्तर पर बहुत कम या कोई प्रभाव ही देखने को नहीं मिलता था।
कुमार के मुताबिक, हम इस समस्या के समाधान पर लगातार काम कर रहे हैं। आने वाले समय में यूजर को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अपने आधार पैन या पोसपोर्ट की जानकारियों को आईआरसीटीसी के साथ लिंक्ड करना होगा। लॉगइन ब्योरे से इन्हें जोड़ा जा सकता है।
यह रेलवे का भविष्य का प्लान है। हमें इसके लिए पहले एक नेटवर्क तैयार करना होगा। हमने इस संबंध में आधार अथॉरिटी के साथ जरूरी बातचीत पूरी कर ली है और अन्य आइडेंटिटी कार्ड से जुड़ी अथॉरिटी से भी लगातार इसपर चर्चा चल रही है। जैसे ही एक सिस्टम तैयार होगा हम इस नई व्यवस्था को शुरू कर देंगे।
जांच रिपोर्ट नहीं बल्कि अब ट्रेन में सफर के लिए इसकी पड़ेगी जरूरत!
ट्रेनों में सफर के लिए आने वाले दिनों में कोविड आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। मौजूदा समय में ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जरूरत होती है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो कोविड रिपोर्ट के बजाय रेलवे यात्रियों से कोविड वैक्सीनेश सर्टिफिकेट की मांग की जा सकती है।
इसका फायदा यह भी है कि रेल यात्री आरोग्य सेतू एप्लीकेशन के जरिए अपना कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखा सकेंगे। कोरोना संकट के चलते बीते कई दिनों से लागू सख्ती में अब ढील दी जा रही है। इस वजह से बहुत से लोगों ने अब आना जाना शुरू कर दिया है।