Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ये स्पेशल ट्रेनें चंडीगढ़, मदुरै, जम्मू, जबलपुर, ऋषिकेश के बीच चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे क्षेत्र के प्रशासन के अंतर्गत आने वाली इन ट्रेनों को 11, 12, 15 और 16 जुलाई से चलाया जा रहा है।
उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्रेनों की टाइमिंग में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी है। रेलवे ने कहा है कि इन रूट्स पर यात्रा करने से पहले यात्री नई समय सारिणी को जरूर देख लें। यात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी नए समय की जांच कर सकते हैं।
विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन सेवा शुरु करने जा रही रेलवे, जानें रूट और टाइमटेबल
– मदुरै जंक्शन-चंडीगढ़ सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 02687) का समय 11 जुलाई से बदला गया है
– चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 02688) का समय 16 जुलाई से बदला गया है
– श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा जंक्शन मेल एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 09804) का समय 15 जुलाई से बदलेगा
– श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 01450) का समय 15 जुलाई से बदलेगा
– ऋषिकेश-बाड़मेर महोत्सव स्पेशल (ट्रेन संख्या 04887) का समय 12 जुलाई से बदलेगा
– बाड़मेर महोत्सव स्पेशल-ऋषिकेश (ट्रेन संख्या 04888) का समय 12 जुलाई से बदलेगा।
आपके टिकट के बदले कौन कर सकते हैं सफर?
अक्सर देखने को मिलता है कि टिकट बुकिंग के बाद यात्री किसी कारणवश सफर नहीं कर पाता। ऐसे में वह सोचता है कि उसकी टिकट किसी काम की नहीं रही क्योंकि वह सफर नहीं कर रहा। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके कन्फर्म टिकट के बदले भी कोई दूसरी शख्स सफर कर सकता है?
दरअसल रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन में सफर करने के 24 घंटे पहले कोई भी यात्री अपने परिवार के सदस्य जिसमें माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, भाई बहन के नाम अपने टिकट को ट्रांसफर करवा सकते हैं। यानी की रेल यात्री अपने नाम की कन्फर्म टिकट को अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। रेल मंत्रालय के 1990 नियम के आधार पर 3 जून 2006 को जारी सर्कुलर में यह स्पष्ट किया गया है।