Indian Railways, IRCTC: इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ सर्विस को शुरू करने जा रही है। रेलवे की इस नई व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को अपना सामान ढोने की टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी। रेलवे यात्रियों के घर से उनका सामान पिकअप कर स्टेशन तक पहुंचाएगी।
रेलवे बैग्स ऑन व्हील्स सर्विस को एप आधारित बनाकर यात्रियों को ये इसकी सुविधा देने जा रही है। गैर-किराया-राजस्व अर्जन योजना (एनआईएनएफआरआईएस) के अंतर्गत इस सर्विस को शुरू किया जाएगा। इस तरह की सर्विस रेलवे में पहली बार शुरू हो रही है। यात्रियों को इसके जरिए घर से स्टेशन और स्टेशन से घर तक सामान लाने और ले जाने की सुविधा मिलेगी। रेलवे बीओडब्ल्यू एप के जरिए यह सर्विस मुहैया करवाएगी।
उत्तर व उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, राजीव चौधरी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में रेलवे की प्लानिंग के बारे में जानकारी साझा की है। रेलवे का राजस्व बढ़ाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। बीओडब्ल्यू एप से ही लगेज बुकिंग हो सकेगी। इस सर्विस के जरिए यात्रियों को सामान उनकी सीट पर पहुंचाया जाएगा और सीट से ही पिक कर घर तक पहुंचाया जाएगा।
एंड्रॉयड और आई फोन यूजर्स इस एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस एप में यूजर्स से कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जिसे दर्ज करने के बाद इस सर्विस का फायदा लिया जा सकेगा। यह एक तरह से डोर-टू-डोर सर्विस है और इससे वरिष्ठ नागरिकों, अकेली महिला और दिव्यांगजनों को विशेष फायदा होगा। बता दें कि रेलवे फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए 392 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। 30 नवंबर तक इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।