Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगातार कड़े फैसले ले रही है। महामारी के चलते कुछ ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस बीच प्लेटफॉर्म पर बेवजह आने वाले यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए रेलवे ने अहम फैसला लिया है। रेलवे ने पुणे जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है।
रेलवे का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए और बेवजह यात्रियों के प्लेटफॉर्म पर आने को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) को अधिकार दिए गए हैं कि वे रेलवे प्लेटफॉर्म के टिकट के दाम को बढ़ा सकते हैं। वे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।
रेलवे के मुताबिक ‘पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 50 रुपये रखने का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालों पर रोक लगाना है जिस से सोशल डिसटेनसिंग का पालन किया जा सके। रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दरों को कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही इसी प्रकार नियंत्रित करता आया है।’
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए हाल में नई गाइडलाइन जारी की थी। गाइडलाइन के मुताबिक यात्रियों स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होता है। यात्रियों को 90 मिनट पहले थर्मल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जा रहा है।
महामारी के मौजूदा हालातों की गंभरीता को देखते हुए फिलहाल 230 ट्रेनों का संचालन जारी है। इन 230 ट्रेनों में मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में 12 मई से राजधानी रूट्स पर चल रहीं 12 जोड़ी ट्रेनें और 1 जून से चल रहीं 100 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।

