ट्रेन में यात्रा के दौरान अक्सर खाना को लेकर यात्री काफी गंभीर होते हैं। कई बार सफर के दौरान खाने को लेकर यात्रियों द्वारा खाने को लेकर शिकायतें भी सामने आई हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने अब नया कदम उठाया है। दरअसल, अब भोजन के हर पैकेट पर क्यूआर (क्विक रिस्पोंस) कोड छपा मिलेगा जिसकों स्कैन कर यह पता लगाया जा सकता है कि खाना किस बेस किचन में तैयार हुआ है। इसका लाइसेंस किसको मिला है और उसका संपर्क नंबर क्या है। इसके अलावा पैकेट का वजन की भी जानकारी मिलेगी। यह सारी जानकारी आपके मोबाइल फोन पर मिलेगी।

देख सकेंगे लाइव वीडियो: खाने की जानकारी के साथ-साथ  आप रसोई का लाइव वीडियो भी देख सकेंगे। दरअसल, क्यूआर कोड स्कैन के बाद खुलने वाले पेज पर ही एक विकल्प होगा जिसपर क्लिक करते ही यात्री रसोई की लाइव वीडियो देख सकेंगे। इससे वह किचन में सफाई व्यवस्था की स्थिति जान सकेंगे। किसी भी असुविधा के मामले को लेकर यात्री शिकायत भी कर सकते हैं।

आइआरसीटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड के आदेश पर क्यूआर कोड की नई व्यवस्था लागू की गई है। बुधवार को इस योजना का पहला दिन था। हालांकि, अभी जोनल स्टेशन से केवल एक ट्रेन हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस में खाना दिया जा रहा है। समय के साथ अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा लागू की जाएगी।