कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीमी पड़ चुकी है। ऐसे में बीते दिनों यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रद्द की गई कई ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसले लिए जा चुके हैं। इसी क्रम में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 18 जून से अगले आदेश तक न्यू बरौनी जंक्शन पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्न के रास्ते कामाख्या और भगत की कोठी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल करने का एलान किया है।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इसकी सूचना दी है। ट्वीट के जरिए इन ट्रेनों की सूची साझा की गई है। ट्रेनों की समय सारणी क्या है आप इस लिस्ट के जरिए आसानी से पता लगा सकते हैं। अगर ट्रेन के जरिए सफर की प्लानिंग में हैं तो ये लिस्ट देख लें:-

ये है समय सारणी और ठहराव:-

एक तरफ जहां ट्रेनों का संचालन फिर से किया जा रहा है तो वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा 26 पैसेंजर ट्रेनों को अगले अलग-अलग तारीख पर रद्द कर दिया गया है।

रेलवे के मुताबिक ईआई के कमिशनिंग के लिए उत्तर रेलवे के पिलखनी-सानेहवाल इस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडर कार्य के संबंध में सरहिंद स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।