Indian Railways, IRCTC: ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए रेल यात्री IRCTC eCatering सर्विस का सहारा ले सकते हैं। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने हाल में इस सर्विस को दोबारा शुरू किया है। कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने और कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते कोविड मामलों के दौरान इस सर्विस को बंद कर दिया गया था।

कोरोना संकट के चलते साल 2020 में मार्च के महीने में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद जून-जुलाई के महीने में दोबारा कुछ ट्रेनों को चालू किया गया तो नियम बनाया गया कि यात्रियों को खाना नहीं सर्व किया जाएगा।

Indian Railways का प्लानः 40 शहरों को जोड़ने के लिए आ रहीं 10 और Vande Bharat Express ट्रेन्स

लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सर्विस काफी बेहतर है। ऐसे यात्री इस सर्विस को तरजीह दें सकते हैं जो सफर के दौरान अपनी पसंद का खाना चाहते हैं। इस सर्विस के जरिए यात्री अपनी ट्रेन में सीट/बर्थ पर ही खाना हासिल कर सकते हैं।

ट्रेन में खानपान के ऑर्डर के लिए ये है प्रॉसेस

– सबसे पहले http://www.ecatering.irctc.co.in पर जाएं
– यहां अपने टिकट का 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर दर्ज कर दें
– खाने का आइटम सेलेक्ट कर ऑर्डर करें
– मोडऑफ पेमेंट चुनें
– आपकी सीट या बर्थ पर खाने का आइटम पहुंच जाएगा।