Indian Railways, IRCTC: कोरोना संकट के चलते इंडियन रेलवे सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन कर रही है। रेलवे ने बीते कुछ सालों में टेक्नॉलजी को बेहतर तरीके से अपनाया है। यात्रियों को सफर से पहले और सफर के दौरान ज्यादा से ज्यादा सहुलियत मिल सके इसके लिए रेलवे समय-समय पर अपडेशन करता रहता है।
अक्सर देखने को मिलता है जब एक यात्री की ट्रेन का समय निर्धारित होता है लेकिन किसी कारणवश ट्रेन देरी से चलती है। ऐसे में कई यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन के देरी से चलने की जानकारी मिलती है। ऐसे में अगर आप कहीं सफर करने जा रहे हैं तो आप नहीं चाहेंगे कि स्टेशन पहुंचकर ट्रेन आने का इंतजार किया जाए।
इंडियन रेलवे यात्रियों को यह सहुलियत देता है कि वे घर बैठे ही ट्रेन रनिंग स्टेट्स की जानकारी हासिल कर सकें। इसके लिए रेलवे द्वारा मोबाइल मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हट्सएप की सेवा ली गई है। व्हट्सएप एक ऐसी एप है जिसे ज्यादात्तर लोग इस्तेमाल करते हैं। यात्री Railofy के जरिए WhatsApp पर ट्रेन रनिंग स्टेट्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ये है पूरा तरीका:-
– यात्रियों को सबसे पहले ‘Railofy’ का व्हट्सएप नंबर (+91-9881193322) अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा
– अब व्हट्सएप ओपन करें
– ‘Railofy’ के नंबर पर टैप करें
– चैट विंडो में अपने टिकट पर छपा 10 डिजीट का PNR नंबर दर्ज कर भेज दें
– इसके बाद Railofy PNR नंबर पर दर्ज ट्रेन की रनिंग स्टेटस के बारे में आपको जानकारी देता रहेगा।
