Indian Railways, IRCTC: मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए डिजिटल लॉकर रूम लगाने का फैसला लिया है। इनके जरिए यात्रियों का सामाना पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेगा। लॉकर रूम मुंबई के दादर, सीएसएमटी, एलटीटी स्टेशन पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन स्टेशनों के क्लॉक रूम में इन लॉकर का इंस्टॉल किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर लॉकर हमेशा डिमांड में रहे हैं।

रेलवे के मुताबिक इन लॉकर को सिर्फ आरएफआईडी टैग के जरिए ही खोला जा सकेगा। यह ऐसा पिन होगा जिसके जरिए ही इन लॉकर को खोला और बंद किया जा सकेगा। इन लॉकर को बुक करने के बाद यात्री डिजिटल तरीके से इस सर्विस के लिए भुगतान भी कर सकेंगे।

रेलवे के मुताबिक यात्री सबसे पहले स्टेशन पर उपलब्ध लॉकर को चुनेंगे और डिजिटल तरीके से भुगतान के बाद लॉकर में सामान रखा जाएगा। जैसे ही यात्री सामान रखेंगे वैसे ही लॉकर से एक रसीद निकलेगी। इस रसीद पर ही क्यूआर कोड या आरएफआईडी कोड छपा होगा।

जब यात्री को इस लॉकर से सामान निकालना होगा तो वह इस कोड को स्कैन करवाएगा। यानी सामान प्राप्त करते समय, स्कैनर रसीद को स्कैन करेगा। डिजीलॉकर खोलने के लिए क्यूआर/बार कोड का डिजिटल तरीक से स्कैन होगा। इसके बाद लॉकर खुल जाएगा और यात्री अपना सामान निकाल सकेगा।

बता दें कि रेलवे जल्द ही ट्रेनों में ई-केटरिंग सुविधा को जल्द फिर से शुरू करने जा रहा है। ई-केटरिंग सेवाएं इसी महीने के अंत से मिलनी शुरू हो जाएंगी। शुरुआत में कुछ स्टेशनों में ही यह सुविधा दिए जाने का एलान किया गया है। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में ट्रेनों में केटरिंग शुरू होगी।