रेल में सफर करने वालों के लिए काम कीरेल में सफर करने वालों के लिए काम की खबर है। अगली यात्रा करने से पहले आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि हाल ही में भारतीय रेलवे ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की प्रक्रिया चल शुरू की है। जिसके बाद इसका नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा। ऐसे में रेलवे स्टेशन का कोड भी बदल दिया गया है। इसलिए पूराने कोड के जरिए आईआरसीटीसी से टिकट बुक करते की कोशिश करेंगे तो रेलवे टिकट बुक नहीं होगा।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर देगा। आपको बता दें झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था। अगले कुछ दिनों बाद झांसी नाम इतिहास बन जाएगा। इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने तीन प्रमुख स्टेशन इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम दे चुकी है।

अब ये हुआ स्टेशन कोड – भारतीय रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद रेलवे ने अपने कंप्यूटर सिस्टम में झांसी रेलवे स्टेशन का कोड बदल दिया है। पहले झांसी रेलवे स्टेशन का कोड जेएचएस’ था। जो अब VGLB होगा।

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने पीटीआई को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद रेलवे ने अपने कंप्यूटर सिस्टम में झांसी रेलवे स्टेशन का कोड बदल दिया है। पहले झांसी रेलवे स्टेशन का कोड जेएचएस’ था. अब नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के बाद इसका कोड ‘वीजीएलबी’ हो गया है।

यह भी पढ़ें: Indian Railways IRCTC: प्लेन की तरह ट्रेनों में भी रहेंगी “ट्रेन होस्टेस”, रखेंगी यात्रियों की सुरक्षा और आराम का ख्याल

उन्होंने कहा कि अब आपको झांसी का रेल टिकट बुक कराने के लिए ‘वीजीएलबी’ कोड डालना होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना पहले ही जारी कर दी थी।