Indian Railways, IRCTC: कोरोना संकट के चलते यात्रियों की कमी को देखते हुए इंडियन रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार ने यात्रियों की संख्या को प्रभावित किया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘यात्री संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 22.05.2021 से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।’
रेलवे के ट्वीट के मुताबिक 22 मई से अगले आदेश तक इन चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। बता दें कि रेलवे ने इससे पहले कई ट्रेनों को अगले आदेश तक न चलाने का फैसला लिया है।

वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने भी रेल यात्रियों के लिए अहम जानकारी साझा की है। पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि ‘आधारिक अवसंरचना को और बेहतर करने के उद्देश्य से इज्जतनगर मंडल के रावतपुर-कन्नौज सैक्शन पर दिनांक 20.05.2021 से 14.06.2021 तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस अवधि के दौरान निम्नलिखित रेलगाड़ियां आंशिक रुप से निरस्त रहेंगी:-


