Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के साथ ही उत्तर पश्चिमी रेलवे लगातार नई ट्रेनों के संचालन की घोषण कर रही है। ट्रेनों को रेगुलर की बजाय स्पेशल बनाकर संचालित किया जा रहा है। साधारण टिकट से यात्रा करने पर बैन है जिससे यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
इसी को देखते हुए रेलवे ने जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों की 44 पैसेंजर और डीएमयू ट्रेनों में साधारण टिकट से यात्रा करने की छूट दे दी है। प्रदेश की 44 ट्रेनों में से जयपुर के लिए 7 ट्रेनें हैं। उत्तर पश्मिच रेलवे में करीब 80 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है।
बिहार में बाढ़ के वजह से कुछ जगहों पर ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया है। समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 10 जुलाई से बंद किया गया है तो वहीं मंडल के सगौली नरकटियागंज रेलखंड पर सात दिनों से ट्रेनों का संचालन रोका गया है।
बाढ़ के चलते रेलवे को नुकसान न पहुंचे इसके लिए ये ट्रेनें रद्द की गई है। कुछ रूट्स की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
रेलवे ने इन ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव
भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ये स्पेशल ट्रेनें चंडीगढ़, मदुरै, जम्मू, जबलपुर, ऋषिकेश के बीच चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे क्षेत्र के प्रशासन के अंतर्गत आने वाली इन ट्रेनों को 11, 12, 15 और 16 जुलाई से चलाया जा रहा है।
उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्रेनों की टाइमिंग में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी है। रेलवे ने कहा है कि इन रूट्स पर यात्रा करने से पहले यात्री नई समय सारिणी को जरूर देख लें। यात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी नए समय की जांच कर सकते हैं।
विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन सेवा शुरु करने जा रही रेलवे, जानें रूट और टाइमटेबल
– मदुरै जंक्शन-चंडीगढ़ सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 02687) का समय 11 जुलाई से बदला गया है
– चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 02688) का समय 16 जुलाई से बदला गया है
– श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा जंक्शन मेल एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 09804) का समय 15 जुलाई से बदलेगा
– श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 01450) का समय 15 जुलाई से बदलेगा
– ऋषिकेश-बाड़मेर महोत्सव स्पेशल (ट्रेन संख्या 04887) का समय 12 जुलाई से बदलेगा
– बाड़मेर महोत्सव स्पेशल-ऋषिकेश (ट्रेन संख्या 04888) का समय 12 जुलाई से बदलेगा।