Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर का असर अब धीमे-धीमे खत्म हो रहा है। बीते दिनों भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी जिसके बाद कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो रहा है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए धीरे-धीरे ट्रेन सेवाएं शुरु कर रहा है। कोरोना संकट के चलते यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।

रेलवे इसी महीने से 660 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इसकी सूचना दी गई है। रेलवे ने यह भी जानकारी दी है कि कोविड महामारी से पहले कितनी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा था और अब कितना हो रहा है। रेलवे ने जानकारी दी है कि 18 जून 2021 तक रोज 983 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थीं।

रेलवे के इस फैसले का के बाद यात्रियों को 660 स्पेशल ट्रेनों के जरिए टिकट बुकिंग से लेकर अलग-अलग रूट्स पर पर जाने में आसानी होगी। रेलवे के मुताबिक इन 660 ट्रेनों में 552 मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें और 108 हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें हैं। लिस्ट में देखें 660 स्पेशल ट्रेनों में से किस जोन के लिए कितनी ट्रेनों का संचालन हो रहा है:-

 

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्पेशल गाइडलाइंस बनाई गई है। ट्रेनों में आरक्षित टिकटों से यात्रा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। इनके अलावा यात्रियों को सफर के दौरान मास्क पहनकर रखना होगा। इसके अलावा यात्रा के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य है।