Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। महामारी का असर इंडियन रेलवे के यात्रियों की संख्या पर पड़ा है। रेलवे ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए 5 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।

रेलवे के मुताबिक कुछ ट्रेनों का परिचालन 24 मई से तो कुछ ट्रेनों का संचालन 26, 27 और 30 मई से रद्द किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया है कि यात्रियों की कम संख्या हो गई है और इस वजह से ही रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला लिया है।

यूपी बिहार वाले यात्री घर से निकलने से पहले यात्री इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। अगर आपने कहीं जाने के लिए टिकट कराया है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर पता लगाएं।

1. पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी स्पेशल (03249) का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
2. भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल (03250) का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
3. पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (03259) का परिचालन 26.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
4. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना स्पेशल (03260) का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
5. पटना-बानसवाडि स्पेशल (03253) का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
6. बानसवाडि-पटना स्पेशल (03254) का परिचालन 30.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
7. राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल (03242) का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
8. बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल (03241)का परिचालन 26.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
9. मुजफ्फरपुर- मंडुआडीह स्पेशल (05161) का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द
10. मंडुआडीह- मुजफ्फरपुर स्पेशल (05162) का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द।