Indian Railways, IRCTC: इंडियन रेलवे ने नए साल पर रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी है कि विस्टाडोम कोच का ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा है। पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इस ट्रेन के कोच की तस्वीरें भी साझा की हैं।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘साल के आखिरी पड़ाव पर यह एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने नई डिजाइन वाले विस्टाडोम कोच का ट्रायल पूरा कर लिया है। इनके जरिए यात्रियों को यादगार सफर मिलेगा जो कि टूरिज्म को बढ़ावा देंगे।’

दरअसल इस कोच की यह खासियत है कि इसमें पारदर्शी छत, बाहर के नजारे देखने के लिए बड़ी-बड़ी खिड़कियां लगाई गई है। आरामदायक सीटों के साथ 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन एक लग्जरी अहसास देगी।

इसकी सीट काफी गद्दीदार है जो कि लंबे सफर में यात्रियों के शरीर को राहत देगी। इसके साथ ही सीट को पीछे की तरफ झुकाकर आराम से सोया भी जा सकेगा। इसके जरिए ट्रेन में सफर का अहसास बदलने जा रहा है। हालांकि यह अभी शुरुआती दौर में है लेकिन आने वाले समय में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर में इसके जरिए बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इन कोचों को टीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है।

बता दें कि कोरोना संकट के चलते रेलवे कुछ स्पेशल और क्लोन ट्रेनों का संचालन कर रही है। हाल में रेलवे ने यात्रियों के लिए क्लोन ट्रेनों को कोरोना संकट के बाद भी चलाई जाएंगी। रेलवे मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि क्लोन ट्रेन कोरोना संकट के बाद भी चलाई जाती रहेंगी।