Indian Railways: भारतीय रेलवे फास्ट-ट्रैकिंग डिजिटलाइजेशन की ओर अग्रसर है। रेल यात्रियों ऑनलाइन माध्यम से स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) से अनारक्षित टिकट हासिल कर सकते हैं। स्मार्ट कार्ड के जरिए रेल यात्री बिना कतार में खड़े हुए अनारक्षित टिकट टिकट खरीद सकते हैं।
इसी कड़ी में अब दक्षिण मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिन रेल यात्रियों के पास अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए स्मार्ट कार्ड हैं, वे ‘UTSonmobile’ वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।
Indian Railways का प्लानः 40 शहरों को जोड़ने के लिए आ रहीं 10 और Vande Bharat Express ट्रेन्स
इससे पहले, जब स्मार्ट कार्ड में पैसा खत्म हो जाता था, तो रेल यात्रियों को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग काउंटरों पर जाना पड़ता था।
Indian Railways का प्लानः 40 शहरों को जोड़ने के लिए आ रहीं 10 और Vande Bharat Express ट्रेन्स
ऐसे उठाएं इस सुविधा का लाभ:
1. रेल यात्री को वेबसाइट http://www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर रजिस्टर करना होगा।
2. मेनू में ‘स्मार्ट कार्ड रिचार्ज’ के विकल्प पर क्लिक करें।
3. डिजिटल विकल्पों जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से भुगतान करें
4. एक बार भुगतान की पुष्टि हो जाने के बाद, आपके बैंक खाते से पैसे काट लिए जाएंगे और यात्रियों को 15 दिनों की अवधि या कार्ड की समाप्ति, जो भी पहले हो, के भीतर संबंधित क्षेत्र के स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) पर जाना होगा।
5. स्मार्ट कार्ड को एटीवीएम पर रीडर पर रखना होगा
6. ‘रिचार्ज स्मार्ट कार्ड’ विकल्प का चयन करें
7. इसके बाद राशि एटीवीएम के जरिए स्मार्ट कार्ड पर टॉप अप हो जाएगी।
इन दो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की सुविधा
देश की राजधानी के दो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की सुविधा शुरू की गई है। यह सेवा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है। रेलवे के मुताबिक बुजुर्ग, दिव्यांग और जरूरतमंद पैसेंजर्स के लिए इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। रेलवे के मुताबिक स्टेशन पर पहुंचने से पहले रेल यात्री ‘आस-ए-व्हीलचेयर’ मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर बुक कर सकेंगे। बुकिंग होने के बाद यात्रियों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर के साथ ऑपरेटर भी मुहैया करवाया जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।