बिहार के सोन नगर में प्रस्तावित नन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन करने की घोषणा की गई है। 1 जनवरी से 27 जनवरी तक आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर रद्द की गई है। 17 जनवरी से 27 जनवरी तक जम्मूतवी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। दीक्षाभूमि, कोलकाता-आगरा कैंट और कोलकाता-गाजीपुर के दो-दो फेरों को रद्द करने की घोषणा की गई है। 18 से 25 जनवरी के बीच 16 जोड़ी ट्रेनें का रूट बदला गया है जोकि धनबाद और गोमो के बजाय दूसरे रूट से चलेंगी। 17 जनवरी से 27 जनवरी के बीच 12453 रांची-नई दिल्ली और 12454 नई दिल्ली-रांची एक्सप्रेस बरकाकाना के बजाय गोमो से होकर चलेंगी। बता दें कि इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन से देश भर के यात्री प्रभावित होंगे। अगर इन रूट्स पर आप भी इस अवधि के दौरान यात्रा करने वाले हैं या उसका प्लान बना रहे हैं तो एक नजर नीचे दी गई सूची पर जरूर डाल लें।

धनबाद से होकर चलने वाली ये इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

– आसनसोल-वाराणसी बरेली पैसेंजर : एक जनवरी से 27 जनवरी

– 11045 कोल्हापुर-धनबाद : 17 व 24 जनवरी

– 11046 धनबाद-कोल्हापुर : 21 व 28 जनवरी

– 22323 कोलकाता-गाजीपुर : 17 व 24 जनवरी

– 22324 गाजीपुर-कोलकाता : 21 व 28 जनवरी

– 13151 कोलकाता-जम्मूतवी : 17 से 27 जनवरी

– 13152 जम्मूतवी-कोलकाता : 15 से 25 जनवरी

– 13167 कोलकाता-आगरा कैंट : 17 व 24 जनवरी

– 13168 आगरा कैंट-कोलकाता : 19 व 26 जनवरी

ये ट्रेनें धनबाद के बजाय आसनसोल-पटना के रास्ते चलेंगी

– 12311 कालका मेल : 16 से 26 जनवरी तक

– 12312 कालका मेल : 16 से 26 जनवरी तक

– 12987 सियालदह-अजमेर : 16 से 26 जनवरी तक

– 12988 अजमेर-सियालदह : 16 से 26 जनवरी तक

– 12307 हावड़ा-जोधपुर : 16 से 26 जनवरी तक

– 12308 जोधपुर-हावड़ा : 16 से 26 जनवरी तक

– 12381 पूर्वा एक्सप्रेस : 17, 20, 23, 24 व 27 जनवरी को

– 12382 पूर्वा एक्सप्रेस : 18, 21, 22 व 25 जनवरी को

– 12371 हावड़ा-जैसलमेर : 21 जनवरी को

– 12372 जैसलमेर-हावड़ा : 17 व 24 जनवरी को

– 12353 हावड़ा-लालकुआं : 18 व 25 जनवरी को

– 12354 लालकुआं-हावड़ा : 19 व 26 जनवरी को

-12379 सियालदह-अमृतसर : 18 व 25 जनवरी को

– 12380 अमृतसर-सियालदह : 20 जनवरी को

– 12329 सियालदह-आनंद विहार : 22 जनवरी को

– 12330 आनंद विहार-सियालदह : 16 व 23 जनवरी को

– 22317 सियालदह-जम्मू हमसफर : 21 जनवरी को

– 22318 जम्मू-सियालदह हमसफर : 16 व 23 जनवरी को

– 13009 दून एक्सप्रेस : 16 से 26 जनवरी तक

– 13010 दून एक्सप्रेस : 16 से 26 जनवरी तक

ये ट्रेनें गोमो के बजाय बरकाकाना होकर चलेंगी

– 12815 पुरी-आनंद विहार : 17, 19, 21, 24 व 26 जनवरी को खुलने वाली

– 12816 आनंद विहार-पुरी : 17, 19, 21, 24 व 26 जनवरी को खुलने वाली

– 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस : 16 से 26 जनवरी तक

– 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस : 16 से 26 जनवरी तक