Indian Railways, IRCTC, Holi Special Trains: होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट में में जानकारी दी कि होली के पर्व पर अपने गृहनगर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे द्वारा विभिन्न मार्गों पर होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
ट्वीट में जानकारी दी गई है कि स्पेशल ट्रेन बठिंडा-वाराणसी, माता वैष्णोदेवी कटरा-वाराणासी, निजामुद्दीन-लखनऊ, आनंद विहार-लखनऊ, चंडीगढ़-गोरखपुर, निजामुद्दीन-पुणे, आनंद विहार-गया, नई दिल्ली-बरौनी, आनंद विहार-पटना, नंगलडैम-लखनऊ, आनंद विहार-वाराणसी, निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम, आनंद विहार-जोगबनी, निजामुद्दीन-हुजूर साहिब नांदेड, नई दिल्ली-माता वैष्णोदेवी कटरा शामिल है।
एक तरफ रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ा रही है वहीं दूसरी तरफ स्टेशनों और ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए बीते कुछ समय में किराया बढ़ाया है। बीते महीने कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया तो वहीं देश के कई रेलवे स्टेशनों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा दिया। देश के तमाम शहरों में मौजूद रेलवे स्टेशन पर यह नई व्यवस्था लागू है।
फिर पैर पसार रहा कोरना: कोरोना के मामले देशभर में एकबार फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में 102 दिन बाद कोरोना के रिकॉर्ड 35 हजार नए केस सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 35,871 हजार नए कोरोना केस आए और 172 लोगों की जान चली गई है।
बीते सप्ताह मुकाबले इस सप्ताह कोरोना के नए मामलों में 33 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस खतरनाक वायरस के चलते अबतक देशभर में 1.60 लाख लोगों की मौत हो गई है।