Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे की टिकट फर्म इंडिय रेलवे केटरिंग एंड टूजिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) वेबसाइट के जरिए अब बस टिकट भी बुक की जा सकेगी। आईआरसीटीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस सर्विस का आईआरसीटीसी मोबाइल एप्लीकेशन पर इंटीग्रेशन मार्च के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा।

यानी की यात्री मोबाइल एप के साथ-साथ वेबसाइट पर भी बस टिकट बुक कर सकेंगे। इस सर्विस के शुरू होने से यात्रियों को और बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी सर्विस मिलेगी।

आईआरसीटीसी के मुताबिक बस टिकट बुकिंग के लिए नई माइक्रोसाइट http://www.bus.irctc.co.in शुरू की गई है। इसी के जरिए लॉग इन कर यात्री अपनी पसंद की बस में मनपसंद सीट बुक कर सकेंगे।

इसके लिए राज्य सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप की गई है। 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करने वाले 50000 से ज्यादा राज्य सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के जरिए यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।

आईआरसीटीसी के जरिए पहले से ही रेलवे और फ्लाइट का टिकट तो बुक किया जा सकता था लेकिन अब बस की टिकट बुकिंग से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस बस के जरिए यात्री ऐसे जगहों पर जा सकेंगे जहां ट्रेन नहीं जाती।