भारतीय रेल्वे पैसेंजर द्वारा इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों को नाष्ट करने के लिए एक क्रशर मशीन लेकर आया है। ये मशीन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है। इस मशीन की मदद से यात्री इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों को नाष्ट कर सकते हैं। इसके बदले में रेलवे यात्रियों को पांच रूपाय का एक कूपन देगा। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर दी है।
रेल मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा “पर्यावरण हितैषी भारतीय रेलः रेलवे ने दिया इस्तेमाल हुई प्लास्टिक की सभी बोतलों को नष्ट करने का आदेश। स्टेशन पर लगी क्रशिंग मशीन। यात्रियों को बोतल वापस करने पर मिलेगा 5/- का कूपन, जिससे खरीद सकेंगे शुद्ध स्वच्छ रेलनीर।” रेलवे द्वारा दिये गए कूपनों से यात्री स्टॉल से ‘रेल नीर’ का पानी खरीद सकते हैं।
भारतीय रेल ने क्रशर मशीन को सभी बड़े स्टेशनों में लगाने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को 19 अगस्त को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था करने कहा गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट साइड में बॉटल क्रशर मशीन लगाए जा चुकी हैं। बता दें नष्ट की गई इन बोतलों को रीसाइकल कर टी-शर्ट और टोपी बनाई जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक देश भर के 128 स्टेशनों पर 166 बॉटल क्रशर मशीन को स्थापित किया जा चुका है।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से 2 अक्टूबर से भारत को एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वाहन किया था।