Indian Railway: भारतीय रेलवे जल्द ही रामायण थीम के इंटीरियर वाली ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है। इस ट्रेन में यात्रियों को भजन सुनने की सुविधा मिलेगी। यह विशेष टूरिस्ट ट्रेन होगी जो भगवान राम से जुड़े स्थानों को कवर करेगी। इसकी शुरुआत मार्च में होली के बाद हो सकती है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) इसके लिए विशेष पैकेज भी तैयार कर रही है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी है कि ट्रेन में भगवान राम की थीम तो होगी ही साथ यह उन स्थानों को भी कवर करेगी जो भगवान राम से जुड़े हैं। इसके साथ ही ट्रेन में भजन भी बजाए जाएंगे। रेलवे ने इस विशेष ट्रेन के लिए मंजूरी दे दी है। ट्रेन को 10 मार्च के बाद संचालित किया जाएगा। ट्रेन का किस-किस दिन संचालन होगा इस बारे में अभी कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है। इस ट्रेन का संचालन उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिमी राज्यों के अलग-अलग स्थानों में होगा। इसका फायदा पूरे देशवासियों को मिलेगा।’
इससे पहले 2018 में रेलवे ने भगवान राम के नाम पर एक विशेष ट्रेन को लॉन्च किया है जो राम से संबंधित स्थानों तक जाती है। ट्रेन का नाम ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ है। इसमें एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं। ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ में यात्रियों को 16 दिनों का एक सामूहिक पैकेज ऑफर किया जा रहा है जिसमें भगवान राम से जुड़े हर महत्वपूर्ण स्थलों की यात्रा कराई जाती है।
यह ट्रेन रामायण र्सिकट के स्थानों में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुरी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, अयोध्या और रामेश्वरम को कवर करती है। इस ट्रेन के लिए भी आईआरसीटीसी विशेष टूर पैकेज मुहैया करवाती है। इसमें धर्मशालाओं में भोजन, आवास, दर्शनीय-स्थलों की सैर की व्यवस्था और आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर भी पर्यटकों के साथ पूरे दौरे की यात्रा करते हैं।