Indian Railway’s Automated Ticket-checking and Managing Access System: कोरोना संकट के चलते रेलवे में सफर के दौरान संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए इंडियन रेलवे लगातार नई-नई तकनीक को अपना रहा है। अब टिकट चेकिंग के दौरान संक्रमण न फैले इसके लिए सेंट्रल रेलवे ने सीआर के नागपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटेड टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस सिस्टम (ATMA) को इंस्टॉल कर दिया है। ATMA के जरिए कस्टमर से संपर्क किए बिना ही रेलवे काउंटर पर बैठे टिकट चेकिंग स्टॉफ और यात्रियों के बीच संपर्क नहीं होगा। इसके जरिए वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सबसे अहम हथियारी यानी सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को लागू किया गया है।

इस सिस्टम के जरिए यात्रियों के शरीर का तापमान, मास्क, टिकट और यात्री का पहचान पत्र चेक किया जाता है। दरअसल ATMA सिस्टम में एक डिजीटल स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। जैसे ही यात्री काउंटर के सामने आते हैं उनके सामने ये स्क्रीन नजर आती है और साथ ही काउंटर पर बैठे अधिकारी।

इस दौरान अधिकारी दूर से ही ये चेक करेंगे की आपने मास्क पहना है या नहीं। इसके अलावा ATMA के जरिए थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए शरीर का तापमान मापा जाएगा। और फिर यात्री को ऊपर लगे कैमरा की तरफ टिकट का पीएनआर नंबर दिखाना होगा। सब कुछ सही पाए जाने पर यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत होगी।

मालूम हो कि रेलवे ने लॉकडाउन के बीच ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों के अलावा 200 नॉन एसी ट्रे्नों का परिचालन जारी है। इस दौरान भारी संख्यां में लोग एक राज्य से दूसरे राज्यों की तरफ जाना चाहते हैं। रेलवे भीड़ को देखते हुए बड़े ही सावधानी से तकनीक का सहारा लेकर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए काम कर रहा है। रेलवे के मुताबिक ऑटोमेटेड टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस सिस्टम (ATMA) को धीरे-धीरे देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर भी इंस्टॉल किया जाएगा।