IRCTC Train Cancelled List 10 July, 2022: भारतीय रेलवे की ओर से खराब मौसम, परिचालन और मरम्मत संबंधी कारणों के चलते रविवार (10 जुलाई, 2022) को देशभर में कुल 227 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें से 190 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है जबकि 37 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इससे पहले रेलवे ने 9 जुलाई 2022 को 132 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है जबकि 41 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार और राजस्थान के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
Indian Railway Update Live: देखें रद्द ट्रेनों की सूची, जानें पल -पल की अपडेट
आईआरसीटीसी ने कश्मीर घूमने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए 5 रात/6 दिन का एयर टूर पैकेज 'जन्नत- ए- कश्मीर' का ऐलान किया गया है। इस टूर पैकेज तहत आपको आईआरसीटीसी की ओर से आपको कश्मीर में श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगांव और गुलमर्ग जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएंगी। इस पैकेज की कीमत 35,900 रुपए रखी गई है।
मध्य रेलवे ने 10 जुलाई, 2022 को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलाने वाली लोकमान्य तिलक – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को रिशिड्यूल कर दिया है। अब ट्रेन 4.40 PM पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी। ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 5 घंटे देरी से चल रही है।
मध्य रेलवे ने मुंबई माटुंगा- मुलुंड धीमी लाइन और पनवेल- वाशी के बीच हार्बर लाइन पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक का ऐलान किया है। ये मेगा ब्लॉक दोनों लाइनों पर 11.05 AM से 04.05 के बीच रहेगा।
01539 , 01540 , 02576 , 03085 , 03086 , 03094 , 03360 , 04129 , 04130 , 04143 , 04144 , 04181 , 04182 , 04194 , 05350 , 05366 , 06977 , 06980 , 07519 , 07594 , 07595 , 07793 , 07794 , 07906 , 07907 , 08263 , 08264 , 08527 , 08528 , 08709 , 08710 , 08737 , 08738 , 08739 , 08740 , 08861 , 08862 , 09483 , 09484 , 10101 , 10102 , 11265 , 11266 , 12419 , 12420 , 12757 , 12758 , 12811 , 12824 , 12929 , 12930 , 13129 , 13130 , 13132 , 14109 , 14110 , 15231 , 15232 , 15612 , 15615 , 15616 , 15642 , 17003 , 17004 , 17011 , 17012 , 17267 , 17268 , 17482 , 18107 , 18108 , 18202 , 18203 , 18235 , 18236 , 18247 , 18248 , 18257 , 18258 , 18301 , 18302 , 19035 , 19036 , 19119 , 19120 , 19306 , 19426 , 20471 , 20846 , 20972 , 22122 , 22847 , 22910 , 22929 , 22930 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31617 , 31622 , 31711 , 31712 , 34352 , 34412 , 34511 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47119 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47156 , 47157 , 47158 , 47161 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47177 , 47179 , 47181 , 47182 , 47185 , 47186 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47212 , 47214 , 47216 , 47217 , 47218 , 47220
मध्य प्रदेश की एकमात्र हेरीटेज ट्रेन पातालपानी-कालाकुंड और कालाकुंड- पातालपानी को रेलवे की ओर से 10 जुलाई, 2022 को फिर से शुरू कर दिया गया है। ये ट्रेन मध्य प्रदेश के पातालपानी झरना जाने वाले यात्रियों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए नॉर्थ रेलवे ने यूपी बिहार समेत कई राज्यों से होकर जाने वाली ट्रेन के संचालन की अनुमति दे दी है। इस ट्रेन के फिर से बहाल होने से यात्रियों का वेस्ट बंगाल, असम, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा। दरअसल, भारतीय रेलवे डिब्रुगढ़-चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक रेलसेवा को संचालित करने का फैसला किया है। नॉर्थ रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 15903/15904 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस की सेवा 22.07.2022 से बहाल की जाएगी। यह ट्रेन दिनांक 22 जुलाई से डिब्रुगढ़ से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह 08.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के प्रमुख शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बहुत आसानी होने वाली है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने उदयपुर सिटी-मैसूर-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार, ट्रेन संख्या 19667, उदयपुर सिटी से मैसूर हमसफर साप्ताहिक ट्रेन सेवा 11 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी से रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को शाम 4:25 बजे मैसूर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19668, मैसूर से उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक ट्रेन सेवा 14.07.22 से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10:00 बजे मैसूर से रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 03:35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में चित्तौड़गढ़, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पुणे, मिराज जंक्शन, बेलागवी, हुबली, दावणगेरे, बैंगलोर और मांड्या स्टेशनों पर रुकेगी।
भारतीय रेलवे अलग-अलग रूट से देवघर के लिए सावन मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब भक्तों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे गोरखपुर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त चलाई जाएगी। रेलवे 32 फेरों के ये ट्रेने चलाई जाएंगी।
भारतीय रेलवे ने 200 तीसरी पीढ़ी के वंदे भारत ट्रेन सेट के लिए जारी किए गए टेंडर की सीमा बढ़ा दी है। अब इसके लिए बोली लगाने के इच्छुक आवेदक 26 जुलाई के बजाय 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, समय सीमा इसलिए बढ़ा दी गई है क्योंकि उद्योग के हितधारकों ने परियोजना का मूल्यांकन करने और अपनी बोलियां तैयार करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों के 200 स्लीपर संस्करणों के डिजाइन और निर्माण के लिए अप्रैल में टेंडर जारी की थी। वंदे भारत ट्रेनों की तीसरी पीढ़ी के निर्माण के लिए लगभग 15 कंपनियों ने भारतीय रेलवे से संपर्क किया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के बुरहार-शहडोल खंड के सिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन को चालू करने के काम से पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। उत्तर पूर्व रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में स्थित बुढर-शाडोल रेल खंड पर सिंहपुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण से बिहार छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 21 से 23 जुलाई तक रद्द रहेगी और 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 22 से 24 जुलाई तक रद्द रहेगी।
अगर आप शनिवार यानी 9 जुलाई को ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से 162 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इन सभी ट्रेनों को रखरखाव और कानून व्यवस्था के कारणों से रद्द किया गया है। रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर यह पूरी जानकारी और लिस्ट अपडेट की है। इसमें 131 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गईं, जबकि 31 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं। वहीं 8 जुलाई को रेलवे की ओर से 132 ट्रेनों के पूरी तरह से रद्द होने के एक दिन बाद आता है जबकि 41 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया था।
मंत्रालय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि ईडीएफसी में सबसे लंबे में से एक, 1034 मीटर यमुना ब्रिज पर काम पूरा हो गया है। यूपी और डीएन लाइनों पर बेयरिंग फिक्सेशन का काम और अप्रोच का काम भी पूरा कर लिया गया है। ट्रैक लिंकिंग और वॉकवे का काम प्रगति पर है। बता दें कि ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर एक निर्माणाधीन ब्रॉड गेज फ्रेट कॉरिडोर है। इसका काम पूरा होने के बाद, रेलवे लाइन पंजाब के लुधियाना को उत्तर प्रदेश में खुर्जा के रास्ते पश्चिम बंगाल के दानकुनी से जुडे़गी।
01535, 01536, 01537, 01538, 01539, 01540, 03094, 03341, 03342, 03359, 03360, 03591, 03592, 04143, 04144, 04184, 05366, 06977, 03168, 094, 07793 08264, 08527, 08528, 08705, 08706, 08710, 08737, 08738, 08739, 08740, 08755, 08861, 08862, 09484, 09487, 09488, 09491, 09492, 66, 10101 127, 10 12812 , 12823 , 12879 , 12929 , 12930 , 13110 , 14109 , 14110 , 15231 , 15232 , 15611 , 15615 , 15616 , 15626 , 15641 , 15887 , 15888 , 17003 , 17004 , 17481 , 187247 , 182,36 18248, 18257, 18258, 19035, 19036, 19119, 19120, 19425, 20844, 20845, 20971, 22121, 22929, 22930, 22959, 22960, 36033, 36034, 37211, 37216, 37246, 37246 37306, 37307, 37308, 37312, 37319, 37327, 37330,37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37731 , 37732, 37741, 37746, 37746, 37782, 37783 , 37250 , 529
भारतीय रेलवे के ओर से आजादी के अमृत महोत्सव को मानाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। ऐसी ही एक ट्रेन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के सम्मान में शुरू की गई है। ये ट्रेन कोलकाता से झांसी के बीच चलेगी। इस ट्रेन नाम प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस रखा गया है और इसका नंबर 22198 होगा। उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि ये ट्रेन झांसी से चलकर उरई, कल्पी, प्रयागराज, बक्सर और पटना के साथ अन्य रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
उत्तर मध्य रेलवे के पीआर अधिकारी शिवम शर्मा के बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की याद में कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। चूंकि झांसी स्वतंत्रता संग्राम की जन्मस्थली थी। कालपी और उरई जहां रानी लक्ष्मीबाई रहती थीं। इस कारण स्वतंत्रता संग्राम में विशेष महत्व वाले प्रत्येक ऐतिहासिक शहर से 'प्रथम स्वतंत्र संग्राम एक्सप्रेस' को गुजारा जाएगा। बता दें, भारत सरकार ने 12 मार्च, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव मानाने का ऐलान किया गया था, जिसका समापन 15 अगस्त, 2023 को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर किया जाएगा।
भारतीय रेलवे अगस्त में चौथी पीढ़ी की 200 वंदे भारत ट्रेनों के लिए टेंडर जारी करने तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस टेंडर को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि टेंडर के सभी दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं और अगस्त में 200 वंदे भारत ट्रेनों के टेंडर निकालने की योजना बना रहे हैं। बता दें, वंदे भारत ट्रेनों की पहली और दूसरी पीढ़ी की ट्रेनों में चेयरकार सीटिंग फॉर्मेट था जबकि तीसरी और चौथी पीढ़ी की ट्रेनों में स्लीपर होंगे।
पश्चिमी रेलवे की ओर से गांधीग्राम-बोटाद रेल खंड के बीच गेज कन्वर्जन कार्य पूर्ण होने के बाद गांधीग्राम, वस्त्रापुर, सरखेज, बावला, धोलका और धंधुका स्टेशनों पर आरक्षण सुविधा को पुनः बहाल कर दिया गया है।
भारतीय रेलवे की ओर से शुक्रवार (08 जुलाई,2022) को परिचालन और रखरखाव के कारण करीब 173 ट्रेनों को रद्द कर दिया। आईसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, जिन ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द किया गया है, उनमें से 132 को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है जबकि 41 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 2 जुलाई को भी रेलवे की ओर से करीब 149 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था जबकि 53 ट्रेनों को खराब मौसम, कानून व्यवस्था और परिचालन संबंधी कारणों की वजह से आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा था।
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
01535 , 01536 , 01537 , 01538 , 01539 , 01540 , 02575 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03341 , 03342 , 03359 , 03360 , 03591 , 03592 , 04143 , 04144 , 05350 , 05366 , 06977 , 06980 , 07331 , 07332 , 07519 , 07793 , 07794 , 07906 , 07907 , 08167 , 08263 , 08264 , 08441 , 08442 , 08527 , 08528 , 08705 , 08706 , 08709 , 08710 , 08737 , 08738 , 08739 , 08740 , 08754 , 08755 , 08861 , 08862 , 09465 , 09483 , 10101 , 10102 , 11116 , 11265 , 11266 , 12368 , 12757 , 12758 , 12812 , 12824 , 13109 , 13131 , 14109 , 14110 , 15231 , 15232 , 15612 , 15615 , 15616 , 15777 , 15778 , 17003 , 17004 , 18107 , 18108 , 18201 , 18235 , 18236 , 18247 , 18248 , 18257 , 18258 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31617 , 31622 , 31711 , 31712 , 34352 , 34412 , 34511 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37731 , 37732 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 52965 , 52966
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बुढ़ार-शहडोल रेल खंड में स्थित सिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे का प्रवक्ता ने बताया कि…
मध्य रेलवे की ओर गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए 32 अतिरिक्त ट्रेनों को शुरू किया गया है। इनमें से 16 ट्रेनें मुंबई से सावंतवाडी के लिए शुरू की गई हैं। छह ट्रेनें नागपुर से मडगांव के लिए शुरू की गई हैं। दो ट्रेनें पुणे से कुडाल के बीच शुरू की गई हैं। चार ट्रेनें पुणे से थिवीम और कुडाल से पुणे के बीच शुरू की गई हैं जबकि चार ट्रेनें पनवेल से कुडाल और थिवीम से पनवेल के बीच शुरू की गई हैं।
रद्द ट्रेनों की सूची आप इंक्वायरी डॉट इंडियानरेल डॉट जीओवी डॉट इन/ एमएनटीईइस पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर लॉगिन कर यात्रा की तारीख चुनें। फिर एक्सेप्शनल ट्रेन चुनें। फिर रद्द ट्रेनों की सूची पर क्लिक करें। फिर रद्द ट्रेनों की सूची दिखाई देगी।