Indian Railway, IRCTC: कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे 21 सितंबर से और नई 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों का संचालन करने जा रही है। 12 सितंबर को भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। अबतक कुल 310 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
मार्च में कोरोना वायरस के बाद रेल सेवा भी प्रभावित हुई थी लेकिन धीरे-धीरे पहले रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमिक ट्रेनों को और फिर विशेष ट्रेनों की शुरू किया था। 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें इसके अतिरिक्त है। त्योहारों के सीजन और व्यस्त रूटों पर लोगों की बढ़ती मांग के बाद रेलवे चुनिंदा जगहों के लिए इन क्लोन ट्रेनों का संचालन कर रही है।
रेल मिनिस्ट्री के मुताबिक ट्रेनों के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की जा रही है। और इसकी मियाद 10 दिन तय की गई है। यानि टिकट बुकिंग से 10 दिन बाद तक ही एडवांस बुकिंग होगी। आप टिकट काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं इसके अलावा आप घर बैठे ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं। ये है पूरा प्रॉसेस:-
– IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं
– ‘Register’ बटन पर क्लिक कर IRCTC अकाउंट बनाएं
– अब होमपेज पर ‘Login’ बटन पर क्लिक करें
– लॉग इन करते ही आपके सामने ‘Book Your Tikcet’ पेज ओपन होगा
– डेट, डेस्टिनेश आदि मांगी गई जानकारी दर्ज करें
– जो सीटें उपलब्ध हैं उसको चुनें
– अब ‘Book Now’ बटन पर क्लिक करें
– इसके बाद यात्रियों के नाम देने होंगे, जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं
– मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें
– इसके बाद ‘Booking’ पर क्लिक करें
– पेमेंट करें
– अब टिकट डाउनलोड करें
