Indian Railway, IRCTC: रांची और हावड़ा के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया गया है। कोरोना संकट के बीच इस रूट पर यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। इस रूट पर यात्रियों को बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी। खास बात यह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए चेयर कार और एसी चेयर कार कोच होंगे।

बस से भी सस्ता किराया: इस ट्रेन की चेयर कार में रांची से जमशेदपुर का किराया सिर्फ 105 रुपये रखा गया है। जबकि बस का किराया 500 के करीब है। ऐसे में यात्री बस की बजाय इस ट्रेन के जरिए सफर को तवज्जों दे रहे हैं।

किराया सस्ता होने की वजह से इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग काफी तेजी से चल रही है। इस ट्रेन के अलावा रेलवे श्री गंगानगर और नांदेड़ के बीच भी स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है।

यहां के यात्रियों को भी राहत: रेलवे ने चेन्नई के आम लोगों को लोकल ट्रेनों में सफर करने की इजाजत दे दी है। सिर्फ नॉन पीक आवर में ही यात्री इन ट्रेनों के जरिए सफर कर सकेंगे। यानी सुबह 7 बजे से 9.30 बजे और 4.30 बजे से 7 बजे तक ही यात्रा संभव है।

वहीं रेलवे मध्य प्रदेश में श्रृद्धालुओं के लिए रामायण यात्रा नाम से इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया गया है। इस ट्रेन का संचालन 26 फरवरी 2021 से 3 मार्च 2021 तक होने जा रहा है।