Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बाद से रेलवे ने कई ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में अब पश्चिम रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया है। इन ट्रेनों के जरिए कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, सोमनाथ, उधमपुर, ओखा और भावनगर आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। रेलवे ने इन ट्रेनों की सूची भी साझा की है। अगर आप इन जगहों पर ट्रैवलिंग का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेनों की यह सूची देख सकते हैं।
रेलवे ने इन ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव, यात्रा से पहले चेक कर लें
– अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल (ट्रेन नंबर 09413) 14 जुलाई से हर बुधवार को अहमदाबाद से 9 बजकर पांच मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन 3 बजकर 15 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।
– कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल (ट्रेन नंबर 09414) 17 जुलाई से हर शनिवार को कोलकाता से 1 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन 7 बजाकर 15 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।
– ओखा-जयपुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 09537) 12 जुलाई से पर सोमवार को ओखा से 9 बजे चलना शुरू होगी और अगले दिन 3 बजकर 50 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
– जयपुर-ओखा स्पेशल (ट्रेन नंबर 09538) 13 जुलाई से अगले आदेश तक हर मंगलवार को जयपुर से 5 बजकर 15 मिनट प प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1 बजकर 20 मिनट पर ओखा पहुंचेगी।
– सोमनाथ-ओखा स्पेशल (ट्रेन नंबर 09251) 12 जुलाई से अगले आदेश तकत प्रतिदिन सोमनाथ से 10 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 8 बजकर 15 मिनट पर ओखा पहुंचेगी।
– ओखा-सोमनाथ स्पेशल (ट्रेन नंबर 09252) 12 जुलाई से प्रतिदिन ओखा से 8 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 5 बजकर 25 मिनट पर सोमनाथ पहुंचेगी।
– भावनगर टर्मिनस-उधमपुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 09207) 18 जुलाई से हर रविवार को भावनगर टर्मिनस से 4 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन 3 बजकर 15 मिनट पर उधमपुर पहुंचेगी।
– उधमपुर-भावनगर टर्मिनस स्पेशल (ट्रेन नंबर 09208) 19 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को उधमपुर से 10 बजकर 5 मिनट पर चलना शुरू करेगी और बुधवार को 9 बजकर 25 मिनट पर भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।
बता दें कि रेलवे ने कोविड महामारी के चलते कोविड प्रोटोकॉल बनाए हैं। इसके तहत आपको सफर के दौरान मास्क पहनना होगा और उचित दूरी का पालन करना होगा। आपको अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतू एप भी रखना होगा।