Indian Railway, IRCTC, Post Covid Train: कोरोना संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 62 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे रेग्युलर टाइम-टेबल वाली सभी यात्री सेवाएं 12 अगस्त तक पहले ही रद्द कर चुकी है। संक्रमण के फैलाव को देखते हुए इंडियन रेलवे लगातार यात्रियों को महामारी से बचाने के लिए प्रयास कर रहा है।
ये सच है कि हमें अब कुछ समय तक तो कोरोना संक्रमण के बीच ही जीवन जीने की आदत डालनी होगी। महामारी की चपेट में आए बगैर कैसे कामकाज किया जाए इसे लेकर कई तकनीक विकसित किए जा रहे है। इसी कड़ी में अब रेलवे पोस्ट-कोविड कोच तैयार कर रही है।
इनके जरिए यात्रियों को संक्रमण से बचाने के अलग-अलग उपायों को अपनाया गया है। कई तरह की हैंड्स फ्री सुविधाएं दी जा रही हैं। यात्री टाइटेनियम डाइ ऑक्साइड कोटिंग, कॉपर कोट के माध्यम से यात्री सुरक्षित सफर कर सकेंगे।प्लाज्मा एयर प्युरिफिकेशन सिस्टम लगाया जा रहा है। फिलहाल इस तरह के कोच को कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे यात्रा का अनुभव कैसा हो इसपर रेलवे लगातार काम कर रही है। इसी दिशा में पोस्ट-कोविड कोच तैयार करना भी शामिल है। कोरोन के बाद रेल यात्रा को संक्रमण भय रहित बनाने के लिए इंडियन रेलवे की टिकटिंग फर्म इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) भी लगातार प्रयास कर रही है।

