Indian Railway, IRCTC: रेलवे में सफर करना यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में महंगा होने जा रहा है। रेलवे टिकट का किराया 35 रुपये तक मंहगा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे स्टेशनों के रिडेवलेपमेंट के लिए यात्रियों से 10 से 35 रुपये तक की वसूली कर सकता है। इसके लिए सरकार जल्द ही हामी भर सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह दावा किया है।

एजेंसी के मुताबिक यह किराया इसलिए बढ़ेगा क्योंकि यूजर चार्ज के तौर पर कुछ रेलवे स्टेशनों के रिडेवलेपमेंट के लिए यात्रियों से पैसा वसूला जाएगा। ये रेलवे स्टेशन भारी भीड़ वाले होंगे, जहां पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है। रेलवे के मुताबिक देश के करीब 15 फीसदी स्टेशनों पर ही यह चार्ज वसूला जाएगा। यानी कि देश के करीब 1050 स्टेशनों पर ही यात्रियों को टिकट के लिए थोड़े और पैसे खर्च करने होंगे।

वहीं ट्रेनों साफ-सफाई के लिए भी रेलवे बड़ा फैसला ले सकती है। मीडिया में जारी रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ट्रेनों में पैंट्री कार सेवा को खत्म कर सकता है। इसपर रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव आया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि पैंट्री कार सेवा को बंद कर यात्रियों के लिए खान-पान के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था को अपनाया जाए। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन ने यह प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को दिया है।

बता दें कि कोरोना संकट के चलते रेलवे मार्च के बाद से ही सफर के दौरान यात्रियों को कंबल की व्यवस्था को बंद कर चुका है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से यात्रियों को कंबल देने की व्यवस्था को शुरू किया जा सकता है।