Indian Railway, IRCTC: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक ट्रेन में सफर से पहले और सफर के दौरान यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। यात्रियों अब स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। यात्रियों को 90 मिनट पहले थर्मल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे सिर्फ उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
बिना थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज के ट्रेन में बैठने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेषकर ध्यान रखना होगा। यात्रियों की सलाह दी गई है कि वे अपना खाना और पानी साथ लेकर आएं। यात्रियों को तकिए, कंबल और पर्दे मुहैया नहीं किए जाएंगे।
यात्रा से पहले कोरोना की जानकारी देने वाली सरकारी मोबाइल एप आरोग्य सेतू फोन में डाउनलोड होनी चाहिए। स्टेशन पर एंट्री से लेकर सफर खत्म होने तक यात्रियों को मास्क पहने रखना होगा। मार्च से अबतक भारतीय रेलवे की पैसेंजर ट्रेन सेवाओं का संचालन लगभग ठप पड़ा हुआ है। रेलवे के मुताबिक इसकी वजह से रेलवे को वित्त वर्ष 2020-2021 में 35 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
कोरोना संकट के बीच रेलवे कई ऐसी तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है जिससे आने वाले समय में यात्रियों को एक नया अनुभव मिलेगा। टेकट बुकिंस से लेकर रेलवे कोच तक में बड़े बदलाव किया जा रहा है। इनमें अलार्म क्लॉक, सीसीटीवी कैमरा, कॉन्टेक्ट लैस टिकटिंग आदि शामिल है।

